अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार सहित आमेर फोर्ट देखा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी उषा,बेटे विवेक,इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा।

0
583
US Vice President JD Vance visited Amer Fort with family
US Vice President JD Vance visited Amer Fort with family

जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी उषा,बेटे विवेक,इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर  से  10 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित आमेर किले में जीप से पहुंचे। आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों(चंदा और पुष्पा) ने मेहमानों का स्वागत किया। इसके अलावा राजधानी लोक कलाकारों ने भी कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।


वेंस सेंड स्टोन,संगमरमर और पीले पत्थर से बने आमेर फोर्ट पर काफी देर तक रुक कर निहारा। इसके बाद उन्होंने फाेर्ट में दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल देखा। इसके साथ ही वेंस के परिवार ने आमेर महल में स्थित विश्व प्रसिद्ध शीश महल भी देखा।  वेंस ने बेटी को गोद में लेकर फोर्ट को चारों तरफ से दिखाया। पूरा किला देखने के बाद वेंस सपरिवार आमेर फोर्ट से जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे।


गौरतलब है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर है। जहां वह सोमवार को दिल्ली पहुंच कर अक्षरधाम मंदिर गए। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने बाद ही सोमवार रात ही जयपुर पहुंच गए थे। वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here