श्री सीताराम जी मंदिर में सजी वन विहार झांकी

0
379
Van Vihar tableau decorated in Shri Sitaram Ji temple
Van Vihar tableau decorated in Shri Sitaram Ji temple

जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित श्री सीताराम जी मंदिर में महंत नंदकिशोर शर्मा के सानिध्य में जलविहार वन विहार झांकी सजाई गई । निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सीताराम जी को जल यात्रा कराई । इसके बाद वन विहार की मनोहर झांकी सजाई गई । मंदिर प्रवक्ता विमल शर्मा ने बताया कि प्रभु को गंगा एवं सरयू के जल और सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया ।

प्राचीन कालीन फव्वारों से सहस्त्र जलधारा से ठाकुर जी को स्नान कराया । मंदिर परिसर में स्थित गर्भ गृह के पीछे परिक्रमा मार्ग पर स्थित गोमुख से ठाकुर जी के स्नान जल से भक्त लोगों ने स्नान किया। ठाकुरजी को 51 प्रकार के ऋतु फलों एवं शीतल व्यंजनों का भोग लगाया । इस मौके पर भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here