जयपुर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का हुआ भव्य आगाज

0
117
Vande Ganga water conservation-public campaign was launched in Jaipur
Vande Ganga water conservation-public campaign was launched in Jaipur

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर राजधानी जयपुर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का भव्य आगाज हुआ। जिले के सभी उपखण्डों में कलश यात्रा, जल स्त्रोत पूजन, जागरुकता रैल एवं शपथ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा जयपुर के गलता तीर्थ के ऋषि गालव कुण्ड मे के नेतृत्व में श्रमदान किया। वही जनाना कुंड में गंगा पूजन एवं गंगा आरती भी की जिसमें आम श्रद्धालुओं की भागीदारी पूर्ण रूप से देखी गई। कार्यक्रम में सैंकड़ों जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों सहित आम जन ने अपनी भागिदारी सुनिश्चित की।

जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 5 जून से 20 जून तक आयोजित हो रहे इस अभियान के अर्न्तगत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, वन विभाग, जल संसाधन एवं अन्य विभागों के 56.49 करोड़ की लागत के 1778 कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशीष कुमार ने बताया कि पूजनीय गालव ऋषि की इस तपो भूमि को श्रमदान कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर एवं उपयोगी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा हैं। इस दौरान आयुक्त नगर निगम हेरिटेज अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हैरिटेज सुरेन्द्र यादव, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल, निरीक्षक उत्तम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समस्त उपखण्डों में भी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के पहले दिन जयपुर के सभी उपखंडों में पौधारोपण, कलश यात्रा, धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम, पीपल पूजन, जागरूकता रैली, सामूहिक शपथ एवं जल स्त्रोत पूजन सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

चौमूं में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई, विधायक डॉ. शिखा मील बराला ने पौधारोपण किया, साथ ही सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया। वहीं, माधोराजपुरा में भी स्कूली बच्चों, एनसीसी एवं स्काउट गाइड ने जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान तालाब पूजन का भी आयोजन हुआ।

वहीं सांगानेर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रकार तुंगा, बस्सी, किशनगढ़ रेनवाल सहित अन्य स्थानों पर भी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अभियान के ही दिन राज्य सरकार की इस पहल का आमजन एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर समर्थन मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here