पिंजरापोल गौ शाला में जल्द खुलेगा वेद विधालय: संत गोविंद गिरि महाराज

0
483
Veda school will open soon in Pinjrapol Gaushala: Sant Govind Giri Maharaj
Veda school will open soon in Pinjrapol Gaushala: Sant Govind Giri Maharaj

जयपुर।श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष,श्री कृष्ण जन्म भूमि के उपाध्यक्ष,महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान,पुणे के संस्थापक व गीता परिवार के संस्थापक अध्यक्ष सहित कई धार्मिक संस्थाओं के अग्रणी परम पूज्य राष्ट्रसन्त स्वामी गोविन्द गिरि जी महाराज का आज जयपुर सांगानेर स्थित पिंजरा पोल गौशाला पर समिति के सचिव शिवरतन चितलांग्या व गौ पर्व गोपाष्टमी के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने चरण वंदन कर विधिवत अभिनंदन किया।परम पूज्य श्री गोविन्द गिरि जी महाराज के गौ सेवा हेतु गौशाला आगमन का समाचार सुनकर दर्शन व पूजन हेतु समिति के लोग उत्साहित होकर पहुँचे ।

श्री गोविंद गिरि जी महाराज ने समिति सदस्यों को कहा कि कि गौ सेवा,गौ रक्षा तथा गौ संवर्धन एक तपस्या है।आप इस यज्ञ में शामिल होकर सेवा व समय का सदुपयोग आने वाली पीढ़ी व परमार्थ के लिये संकल्पित है।पूज्य गुरु गोविंद गिरि जी महाराज ने गौशाला की व्यवस्थाओं व बड़े भू भाग व संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं आज आकर गौ सेवा का अवसर मिला उन्होंने समिति सदस्यों को आव्हान किया कि यहॉ पर वेद विधालय भी हो जिस पर समिति के सदस्यों ने तदर्थ समर्थन देकर शीघ्र ही इस योजना पर कार्य करने का वादा किया।पूज्य स्वामी जी ने इतनी बड़ी व गौ सेवा को समर्पित गौशाला में पूर्व में नहीं आने पर आश्चर्य प्रकट किया और शीघ्र दुबारा बुलाने पर आने का आश्वासन दिया।पूज्य गुरू जी ने गौ सेवा पर गौ माता की पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर नये वस्त्रों से श्रृगांर कर मिठाई खिलाई।इस अवसर पर नारायण लाल अग्रवाल,शिवरतन चितलांग्या,राजू मंगोड़ीवाला,अतुल गुप्ता,देवकी जाजू,नवल माहेश्वरी,विवेक लड्डा,शंकर सोनी,सत्यनारायण साहू, बिज्जू गुप्ता सहित समिति से जुड़े दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here