जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चुराया गया चौपाहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर आलोक चौधरी (33) निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल खोराबीसल जयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके पास से चोरी की एक कार भी बरामद की है।
गौरतलब है कि 25 सितम्बर को ओमेक्स सिटी बगरू से एक कार चोरी हुई थी। जिसका मामला बगरू थाने में दर्ज हुआ था। लेकिन कई प्रयास करने के बाद भी कार बरामद नहीं हुई। जहां करधनी थाना पुलिस ने नाकेबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान संदिग्ध कार दिखाई देने पर उसे पुलिस टीम ने रोक कर जांच की तो कार चालक आलोक चौधरी ने पुलिस पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जिस पर उसे डिटेन कर थाने लेकर आए और कार के कागजात मांगे। जिस पर आरोपित ने कार चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















