अंतरराज्यीय गैंग के वाहन चोर मन्सी एवं रामपाल बिश्नोई गिरफ्तार

0
252
Vehicle thieves Mansi and Rampal Bishnoi of interstate gang arrested
Vehicle thieves Mansi and Rampal Bishnoi of interstate gang arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शिप्रापथ थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के वाहन चोर मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी एवं रामपाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का एक चौपहिया वाहन सहित वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने शिप्रापथ थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के वाहन चोर मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी (34) निवासी जोधपुर हाल वाटिका रोड सांगानेर जयपुर और रामपाल बिश्नोई (26) निवासी भोपालगढ़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मनीष सोलंकी शातिर वाहन चोर है जिसके पूर्व में वाहन चोरी के काफी प्रकरण दर्ज है।

आरोपित चोरी करने वाले वाहन को डिवाइस लगाकर गाड़ी को अनलॉक करके दूसरी चाबी के चिप लगाकर गाड़ी को स्टार्ट करके ले जाते और सुनसान इलाके में खड़ी कर देते। फिर मौका मिलते ही चोरी गये वाहन को जोधपुर या मेवाड़ क्षेत्र में भिजवा कर चोरी गये वाहन को डेढ से दो लाख रुपये में बेचा देते है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here