शातिर चेन और मोबाइल स्नेचर बलराम उर्फ बंटू गिरफ्तार

0
136
Vicious chain and mobile snatcher Balram alias Bantu arrested
Vicious chain and mobile snatcher Balram alias Bantu arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चैन और मोबाइल स्नेचर बलराम उर्फ बंटू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने मंगलसूत्र,पांच महंगे मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर चैन और मोबाइल स्नेचर बलराम उर्फ बंटू निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है। सांगानेर,सांगानेर सदर,मालपुरा गेट और रामनगरिया थाना इलाकों में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपी के पास से मंगलसूत्र,पांच महंगे मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित बलराम उर्फ बन्टू आदतन अपराधी है,जो पूर्व में भी लूट की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है एवं शातिर किस्म का अपराधी है। जो दिन में प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता है और हॉस्पिटल में कार्य करने वाली महिला के साथ लिव-इन में रहता है। जिससे आस-पड़ोस में रहने वालों को शक ना हो सके। आरोपित वारदात के बाद मिले पैसोें को शौक -मौज में खर्च कर देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here