जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित शराब ब्रांचों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकडा है और साथ ही उनके पास से पन्द्रह पेटी देशी शराबऔर अंग्रेजी शराब सहित साढ़े छह हजार रुपये की ब्रिकी राशि बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि डीएसटी दक्षिण ने सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित शराब ब्रांचों पर कार्रवाई करते हुए राहुल सांसी निवासी टोंक और मेवा सिंह निवासी ब्यावर को गिरफ्तार किया है और उनके के पास से पन्द्रह पेटी देशी शराब और अंग्रेजी शराब सहित साढ़े छह हजार रुपये की ब्रिकी राशि जब्त की है।