5000 रुपए का इनामी शातिर साइबर ठग मुकेश कुमार ओला गिरफ्तार

0
234

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश कुमार ओला 5000 रुपए का इनामी बदमाश है और एक साल से फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को सीकर से अरेस्ट किया है।

डीसीपी साउथ दिगत आनंद ने बताया कि 7 फरवरी 2023 को परिवादिया सीमा शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा एक्सिस बैंक हवा सड़क जयपुर में खाता है। उसने किसी को ओटीपी सहित अन्य जानकारी शेयर नहीं की फिर भी उसके खाते से 1.26 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल गए ।

प्रकरण में अनुसंधान से अभियुक्त मुकेश कुमार ओला पुत्र सीताराम जाति जाट निवासी कुडली सीकर के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी करीब एक साल से घर से फरार चल रहा था। सूचना संकलन के दौरान आरोपी के सीकर में एक स्थान छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर उसे दबोच लिया गया।

जामताड़ा की साइबर ठगों की गैंग की मदद से ही करता था रुपए पार

पूछताछ में आरोपी ने बताया की शुभम शर्मा उफ्फ हन्नी केडिट कार्डधारकों से उनके केडिट कार्ड लेकर मेरे बताए गए मोबाइल नम्बरों पर उन केडिट कार्डों की डिटेल भेजता था जिन्हें मैं आगे जामताडा (झारखंड)के साइबर ठगो को भेजता था जो उन क्रेडिट कार्डो में ठगी का रूपया डालते थे जिन्हें शुभम शर्मा उर्फ हन्नी पेट्रोल पम्पों व अन्य जगहों से निकालकर मुझे देता था जिसमें से वह उसका कमीशन देकर व खुद का कमीशन रखकर बाकि फॉड के रूपयों को जामताडा(झारखण्ड) के साइबर ठगों के बताए अनुसार खातों के डलवा देता था। पुलिस द्वारा जब शुभम शर्मा व उसके साथियों को पकड़ा था तब वह घर से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here