उदयपुर से जयपुर आकर चोरी की वारदात करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

0
340
Vicious Nakbajan, who came to Jaipur from Udaipur and committed theft, arrested
Vicious Nakbajan, who came to Jaipur from Udaipur and committed theft, arrested

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से वारदात में ताला व अलमारी तोड़ने के औजार सहित नकबजनी में चोरी किए गए मोबाइल और जेवरात बरामद किए गए है। आरोपित ने पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में जयपुर सहित अन्य जिलों में एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 19 नकबजनी ,चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। आरोपित उदयपुर से जयपुर आकर सिंधी कैंप के आसपास होटल-गेस्ट हाउस में रहकर रात्रि में वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन राजू उर्फ राजकुमार उर्फ राजा उर्फ राजीव निवासी हनुमान नगर जिला भीलवाडा हाल वल्लभनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने जयपुर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा में दर्जनों नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है।

आरोपित उदयपुर से जयपुर आकर सिंधी कैंप के आसपास होटल-गेस्ट हाउस में रहकर रात्रि में पैदल ही इलाके में दुकान-मकान में रैकी कर वारदात को अंजाम देता है। आरोपित से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here