घर में पूजा करने के बहाने सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

0
387
Vicious thug who stole gold and silver jewelery on the pretext of performing puja at home arrested
Vicious thug who stole gold and silver jewelery on the pretext of performing puja at home arrested

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में पूजा करने के बहाने सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो सोने के कंगन,एक डायमंड जडित सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ने वशीकरण मंत्र से गृह क्लेश मिटाने के नाम पर एक सोशल मीडिया पर विज्ञापन बना रखे है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में पूजा करने के बहाने सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर ठग मोहम्मद आसिफ निवासी ब्रह्मपुरी जिला मेरठ हाल छता जिला आगरा (यूपी) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के कंगन,एक डायमंड जडित सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ने वशीकरण मंत्र से गृह क्लेश मिटाने के नाम पर एक सोशल मीडिया पर विज्ञापन बना रखे है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here