विष्णु गोपाल वेलफेयर संस्थान ने कराया तुलसी विवाह

0
263
Vishnu Gopal Welfare Institute conducted Tulsi Vivah
Vishnu Gopal Welfare Institute conducted Tulsi Vivah

जयपुर। हीरापुरा में स्थित पुराने ग्राम में विष्णु गोपाल वेलफेयर संस्थान द्वारा तुलसी विवाह संपन्न् हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। संस्थान के अध्यक्ष हरीश यादव व संरक्षक एवं समाज सेविका संध्या देवी तुलसी विवाह में शामिल हुई। हरीश यादव ने बताया कि हीरापुरा में ग्राम ठाकुर जी के मदिर में पंड़ित राम किशोर शास्त्री के सानिध्य में हीरापुरा के आसपास के स्थानीय निवासी ठाकुर जी की बारात में शामिल होकर श्री कृष्ण बाग मैरिज गार्डन पहुंचे । जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते -गाते हुए विवाह स्थल में दाखिल हुए।

जहां विष्णु गोपाल वेलफेयर संस्थान की संरक्षक संध्या देवी ने तुलसी विवाह संपन्न् कराया। इस मौके कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी,हरीश यादव,आईएएस ओपी यादव ,युवा यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव ,आरएएस लालचंद ,आरपीएस श्रीराम बडसरा,आरएएस पीएल चौधरी ,डॉ विजय यादव ,डॉ रामगोपाल ,समाजसेवी नांचराम यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस तुलसी विवाह को पंड़ित रामकिशोर शास्त्री ने संपन्न् कराया। जिसमें करीब 5 हजार भक्तगणों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की । शास्त्री ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म का प्रचार प्रचार होता है तथा समाजों में आपसी सामंजस्य बना रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here