जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ, मानसरोवर के तत्वावधान में 17 दिसंबर मानसरोवर के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सेवा संघ के अध्यक्ष विमल सोनी ने बताया कि इस मौके पर श्री श्याम भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया ।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा, मुंबई की प्रीत प्रेरणा श्रीवास्तव, श्याम सेवा संघ के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया। बाबा श्याम की प्रतिमा के समक्ष 21 दीप प्रज्वलित कर महाआरती की गई। संस्था परिवार के सदस्यों के साथ राजस्थान प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के श्याम प्रेमी और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।