जयपुर। वृंदा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मैच में पहले खेलते हुए वृंदा रॉयल 23 ओवर में खेलते हुए 137 रन बनाए। दिलीप 36, हेमंत 13, इमरान 11, दीपक 16, अरूण सिंह 16 रनों के सहयोग रॉयल टीम 137 रनों का महत्पूर्ण योगदान रहा।
इसके जवाब में वृंदा स्टार दूसरी पारी खेलते हुए 3 विकेट से वृंदा रॉयल को परास्त किया। स्टार की तरफ से विजय चटर्जी आतिशी पारी 53, मारूति नंदन 20,आकाश बंसल 13 रन के सहयोग विजय दिलाने में योगदान रहा।
वृन्दा स्टार की आक्रमक बैटिंग और फील्डिंग करते हुए वृंदा रॉयल टीम से 3 विकेट से जीत दर्ज कराई। रॉयल के चंद्रेश सिंह ने बालिंग मे 5 ओवर 18 रन देकर 3 विकेट अहम विकेट लिए। स्टार की और से जितेन और सचिन चौधरी ने 2–2 विकेट लिऐ।
वृन्दा सोसायटी से अतिथि सदस्य मे राजीव भाटिया द्वारा विजेता वृंदा स्टार के उपकप्तान शंभू चौहान, बेस्ट बॉलर चंद्रेश सिंह और मैन ऑफ द मैच मारुती नन्दन, बेस्ट बैट्समैन विजय चटर्जी को अच्छे प्रदर्शन के लिए ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।




















