भोले के बाराती बनकर जाएंगे अमरनाथ यात्रा पर, प्रथम पूज्य को दिया निमंत्रण

0
408

जयपुर। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति के बैनर तले 23 जून को अमरनाथ यात्रा पर जाने से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर जाकर गणेशजी को निमंत्रण दिया। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में समिति के पदाधिकारियों ने प्रथम पूज्य का पूजन किया। इस अवसर पर सुमित बंसल, मुकेश शर्मा, नीतीश चतुर्वेदी, रामबाबू बड़ाया, रविंद्र पारीक, नवल शर्मा, अमरचंद, जगदीश जैन, रुचि बंसल, अंजू बड़ाया, संतोष, माया शर्मा, जागृति पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे।

जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित बसंल ने बताया कि 125 महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का जत्था भोले के बाराती की तरह सज धजकर 23 जून को सुबह सात बजे गलता गेट से रवाना होंगे। प्रमुख संत-महंत यात्रियों को रवाना करेंगे। मोती डूंगरी गणेश जी से आशीर्वाद लेकर श्रद्धालु सालासर बालाजी, इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, जम्मू, माता ज्वाला देवी, शिवखोड़ी, वैष्णो देवी के दर्शन करते हुए अमरनाथ बाबा के दर्शन करेंगे। वापसी में हरिद्वार में गंगा स्नान कर जयपुर लौटेंगे। यात्रियों के आवास, भोजन, नाश्ता सहित सभी सुविधाएं पूर्ण गुणवत्ता के साथ समिति की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here