डेढ़ महीने से नाराज प्रेमिका ने गेट नहीं खोला तो प्रेमी ने की आत्महत्या

0
182
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
Young man commits suicide by hanging himself in hotel

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में डेढ़ महीने से नाराज प्रेमिका को मनाने पहुंचा प्रेमी उसकी हरकतों से आहत होकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एएसआई छुट्टन लाल ने बताया- जगतपुरा के विश्वविद्यालय नगर निवासी संजय मीणा (31) पुत्र मोहनलाल अपने माता-पिता और बहन के साथ रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। 3 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। प्रॉपर्टी कारोबारी पिछले 15 साल से एक युवती के सम्पर्क में था । करीब तीन साल पहले मोहन लाल को अपने बेटे संजय के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला था। जिसके बाद उन्होंने युवती के घर वालों से दोनो की शादी की बात कर शादी भी तय कर दी थी।

20 लाख रुपए की मदद नहीं करने से थी युवती नाराज

बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने संजय मीणा से दुकान खरीदने के लिए 20 लाख रुपए की मदद मांगी थी। मदद नहीं करने से की बात को लेकर युवती के परिजन शादी के लिए बहाना बनाने लग गए और करीब डेढ़ महीने से युवती ने संजय से बातचीत करना बंद कर दिया। संजय के आग्रह पर परिजन युवती के घर वालों से बात करने गए तो उन्होने बेइज्जत कर उन्हे घर से निकाल दिया।

थार लेकर निकले बेटा का पिता ने किया था पीछा

पीड़ित पिता ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि 3 सितम्बर को संजय मीणा घर से मरने की धमकी देकर थार लेकर निकला था। जिसके बाद उन्होने बाइक से उसका पीछा किया और रोकने का प्रयास किया। लेकिन वो नहीं माना। संजय थार जीप लेकर प्रताप नगर में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा। लेकिन प्रेमिका ने दरवाजा नहीं खोला। संजय ने गेट खोलने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल भी किया। लेकिन युवती ने फोन काट दिया। बाइक से पीछा कर रहा पिता युवती के घर पहुंच पहुंचा तो संजय वहां से जा चुका था। पीड़ित पिता पुलिसकर्मियों के साथ अपने बेटे को तलाश रहा था। तभी संजय के घर पहुंचने की जानकारी मिली।

जहर खा कर थार में ही बैठा रहा संजय

बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद पीड़ित पिता ने संजय को थार से नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन वो नहीं उतरा ।तभी पुलिसकर्मी ने भी संजय को डाट लगाई। तभी संजय ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार दौरान संजय मीणा ने दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here