पति ने वृंदावन जाने से मना किया तो महिला ने घर छोड़ा

0
111

जयपुर। पति ने वृंदावन जाने से मना किया तो एक महिला ने घर छोड़ दिया। घटना के सम्बंध में पति ने महिला की खोह नागोरियान थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। वृंदावन जाने की जिद करने पर पति ने मना करने पर वह गुस्सा हो गई थी। पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल बृज मोहन ने बताया कि जगदम्बा कॉलोनी त्रिवेणी नगर खोह नागोरियान निवासी राखी देवी उर्फ बबली (46) की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। शिकायत में उनके पति हरिश चंद योगी ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह उनकी पत्नी राखी वृंदावन मथुरा जाने की कहने लगी। बार-बार वृंदावन मथुरा जाने की जिद करने लगी। जिद करते देखकर राखी को जाने से मना कर सुबह करीब 10 बजे अपने काम पर चला गया।

पीछे से गुस्से में पत्नी रेखा घर छोड़कर चली गई। बेटे के लौटने पर घर खुला मिलने के साथ राखी गायब मिली। कॉल कर बेटे के बताने पर राखी को आस-पड़ोस के साथ ही रिश्तेदारों के यहां ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। खोह नागोरियान थाने में जाकर पीड़ित पति ने गुस्से में घर छोड़कर गई पत्नी राखी उर्फ बबली की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here