बिना तलाक दिए पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, मामला दर्ज

0
287

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बिना तलाक दिए गए पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पति को छोड़कर प्रेमी से शादी कर धोखे से निकाहनामा रजिस्टर्ड करवा लिया। जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया- जगतपुरा निवासी 26 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि मई-2019 में उसका निकाह सायरा (बदला हुआ नाम) से हुआ था। निकाह के बाद दोनों एक साथ खुशी-खुशी रह रहे थे। निकाह का रजिस्ट्रेशन भी शहर के चीफ काजी के यहां हुआ था।

आरोप है कि उसे धोखा देकर पत्नी ने जून-2022 में गुड़गांव हरियाणा निवासी शाहरुख से निकाह कर लिया। उसे बिना तलाक दिए धोखे से प्रेमी शाहरुख से निकाह किया। काजी के साथ मिलकर धोखे से निकाहनामा रजिस्टर्ड भी करवा लिया। फिर प्रेमी के पास चली गई। प्लानिंग के तहत बिना तलाक दिए प्रेमी से दूसरी शादी कर ली। धोखे का पता चलने पर पीड़ित ने खोह नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here