प्रेमी को रुपए भेजने को लेकर टॉर्चर करती थी पत्नी, परेशान पति ने किया सुसाइड

0
194

जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने पति के सुसाइड मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट करती थी। रुपयों के लिए टॉर्चर करती थी। पुलिस ने गिरफ्तार पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि मां वैष्णो देवी कॉलोनी हाथोज निवासी प्रकाश शर्मा ने जहर खाकर सुसाइड किया था। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पत्नी चंचल शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर सीकर और उसके प्रेमी राकेश सैनी निवासी वैद्यजी का चौराहा करधनी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि साल 2017 में प्रकाश की शादी चंचल शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों परिवार से अलग कर वैद्यजी का चौराहा पर रहने लगे। कुछ ही दिनों में वहां रहने वाले राकेश सैनी से घुल मिल गई।

प्रकाश की गैरमौजूदगी में राकेश घर आने-जाने लगा। अपने साथ घूमने के लिए ले जाने लगा। प्रकाश के विरोध करने पर प्रेमी राकेश के साथ मिलकर पत्नी चंचल मारपीट करती। पति प्रकाश की सैलरी भी प्रेमी राकेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर देती थी। 13 अगस्त 2024 को चंचल अपने पति प्रकाश के साथ पीहर आई थी। पति प्रकाश के बैंक अकाउंट से प्रेमी राकेश को 36 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके साथ ही पति प्रकाश पर 3 लाख रुपए प्रेमी राकेश के अकाउंट में डालने का दबाव बनाने लगी। प्रेमी के साथ मिलकर रुपए देने के लिए टॉर्चर कर रही थी।

परेशान होकर प्रकाश ने अपने कमरे में जहर पी लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे चिरायु हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे मणिपाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टर्स ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कालवाड़ थाने में मृतक की मां ललिता देवी ने 3 जनवरी को प्रकाश की पत्नी चंचल और उसके प्रेमी राकेश सैनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here