वन्यजीव कछुए की तस्करी करने वाले गिरफ्तार: दो कछुए बरामद तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त

0
421
Wildlife turtle smugglers arrested
Wildlife turtle smugglers arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से दो कछुए और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर को इलाके में वाटिका रिंग रोड के पास एक बोलेरो गाडी से दो व्यक्तियों द्वारा वन्य जीव कछुओं का शिकार कर तस्करी करने के लिए लाने की जानकारी मिली थी।

इस पर पुलिस टीम द्वारा दादिया गांव के पास रिंग रोड स्लिप लेन पर पहुंचे तो वहां पर एक बोलेरों कार खड़ी मिली। बोलेरों कार में सवार लालसोट दौसा निवासी 25 वर्षीय रविशंकर मीणा उर्फ रवि तथा 27 वर्षीय हरिराम मीणा उर्फ पायलट के पास मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें दो कछुए मिले, जो कि संरक्षित प्रजाति के थे तथा उक्त कछुओं को अवैध रूप से तस्करी के लिए लाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here