बुजुर्ग का एटीएम बदल कर रूपए निकाले

0
157

जयपुर। प्रताप नगर इलाके में अज्ञात शख्स द्वारा बुजुर्ग का एटीएम बदल कर रूपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर निवासी धर्म सिंह जाटव (63) ने रिपोर्ट दी है कि वह कुंभा मार्ग पर एसबीआई के एटीएम बूथ पर रूपए निकालने के लिए गया था। इस दौरान यहां अज्ञात शख्स ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में 58260 रूपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

शिप्रापथ थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार श्याम नगर इलाके निवासी 24 वर्षीया एक युवती ने रिपोर्ट दी है कि उसकी कुलदीप सिंह से जान पहचान हुई थी। आरोप है कुलदीप ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं, शिप्रापथ थाने में ही एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि राजामोहन ने उसे बहला-फुसलाकर कई बार अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here