जयपुर। जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने स्मैक लेकर बेचने की फिराक में घूम रही महिला को अरेस्ट किया है। महिला के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार एसआई सतीश ने मामला दर्ज करवाया कि वह मंगलवार शाम को गश्त पर निकला था। गश्त के दौरान नायला रोड पर एक महिला खड़ी नजर आई। वह पुलिस को देखकर भागने लगी। इस पर उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 12 ग्राम स्मैक मिली। स्मैक से साथ अरेस्ट 57 वर्षीय सरोज कंवर केशव नगर की रहने वलाी है।