जयपुर। शराब के नशे में धुत होकर तीन बदमाश एक घर में घुसे और महिला से छेड़छाड़ की । विरोध करने पर आरोपियों ने उसे दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार रुपपुरा निवासी एक युवक ने मामला दर्ज करवाया कि हंसराज, कानाराम और ओमप्रकाश शराब के नशे में घुसकर उसके घर में घुसे और वहां पर उसकी पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी अर्धनग्न अवस्था में थे।
आरोपियों ने उसकी पत्नी के चिल्लाने पर रेप करने की धमकी देकर चुप करा दिया। किसी तरह पीडिता ने अपने आप को उनकी चंगुल से छुड़ाया और मकान के बाहर आ गई। लोगों के जमा होने पर आरोपी वहां से भाग निकले। उसके घर पहुंचने पर पत्नी से सारी आपबीती बताई। इस पर वह उसे थाने लेकर पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।