महिला संगीत कार्यक्रम से जेवरात और नकदी से भरा बैग पार

0
243

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने महिला संगीत कार्यक्रम से जेवरात और नकदी से भरा बैग पार कर ले गए। वारदात के दौरान बैग में 18-20 तोला सोना और 85 से 95 हजार रुपये नकद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल नरेन्द्र ने बताया कि राजेन्द्र पाल सिंह निवासी बनीपार्क ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पुत्र मोहित पाल सिहं के विवाह कार्यक्रम के दौरान महिला संगीत थाना इलाके में स्थित एक गार्डन में चल रहा था। जहां पीड़ित की पत्नी के पास रखा बैग चोरी हो गया। बैग में लगभग 18-20 तोला सोना, लगभग 80-85 हजार रुपये नकद एवं पुत्र का पर्स जिसमें लगभग 8000 रुपये नगद व अन्य कागजात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here