जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को पकडा है और उसके पास से 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि 2 हजार 350 रुपये भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली 33 वर्षीय लक्ष्मी सांसी निवासी दातारामगढ जिला सीकर हाल वेदपुरी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि 2 हजार 350 रुपये जब्त किया है। पुलिस आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
देशी-विदेशी पर्यटकों से लपकागिरी करता एक लपका गिरफ्तार
पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी—विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते एक लपके को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते हुए रहीस अहमद को जोरावर सिंह गेट जयपुर से गिरफ्तार किया है।
जो कमीशन प्राप्ति के उद्देश्य से स्वयं को गाइड बता कर देशी पर्यटकों को सस्ती दर पर दृश्यावलोकन करवाने तथा अपने जान—पहचान वाले शोरूम पर खरीदारी करवाने के लिए परेशान कर रहा था।




















