सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत मानसरोवर में महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन

0
363
Women's Bhajan Competition organized in Mansarovar under Social Harmony Activity, Jaipur
Women's Bhajan Competition organized in Mansarovar under Social Harmony Activity, Jaipur

जयपुर। आज सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत श्री हनुमान भक्त मंडल मानसरोवर, जयपुर के तत्वावधान में महिला दिवस एवं होली के पावन अवसर पर मातेश्वरी महादेव मंदिर, मानसरोवर में महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री अजय जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मानसरोवर एवं पटेलनगर की 17 भजन मंडलियों ने भाग लिया एवं बड़ी उत्साह के साथ भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए गये।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सतीश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और डॉ मधुलता एवं डॉ कुसुमलता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ मधुलता ने पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला एवं हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए महिलाओं से आगे आने के लिए आव्हान किया।

अन्य समसामयिक विषयों पर अपने उदगार उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर महानगर समरसता संयोजक महेश भारद्वाज और महानगर कार्यवाह दुर्गेश, भाग प्रचारक सचिन, नगर संघसंचालक शिव कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here