Home Breaking news विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस आज : हेल्प एज इंडिया की राष्ट्रीय रिपोर्ट का एडीजी साहू ने किया विमोचन

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस आज : हेल्प एज इंडिया की राष्ट्रीय रिपोर्ट का एडीजी साहू ने किया विमोचन

0
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस आज : हेल्प एज इंडिया की राष्ट्रीय रिपोर्ट का एडीजी साहू ने किया विमोचन
World Elder Abuse Awareness Day today

जयपुर। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हेल्प एज इंडिया संस्था द्वारा जारी राष्ट्रीय रिपोर्ट भारत में वृद्धावस्था :देखभाल चुनौतियों के लिए तैयारी और प्रतिक्रिया की खोज का शुक्रवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स भूपेंद्र साहू के करकमलों द्वारा विमोचन किया गया।

इस मौके पर एडीजी साहू ने कहा कि आत्म सम्मान हर व्यक्ति का हक है बुजुर्गों को भी यथा समान आत्मसम्मान मिलना चाहिए और इसके लिए पुलिस आपका पूरा साथ देगी। हेल्प एज इंडिया द्वारा दी गई सर्वे रिपोर्ट में बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल, आयु देखभाल, आयु और रोजगार के अवसरों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मौजूद अंतराल को समझने, सामाजिक और डिजिटल दोनों को शामिल करने के साथ-साथ बुजुर्ग क्षमताओं को उपयोग करने और निर्भरता को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने एवं प्रणाली गत हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

विमोचन के अवसर पर हेल्प एज इंडिया में गुजरात-राजस्थान के निदेशक एवं राज्य प्रमुख निलेश नलवाया ने बताया कि 47% वृद्ध जन आय के लिए परिवार पर जबकि 29% पेंशन पर निर्भर रहते हैं। 65% वृद्धजन सेवा निवृत्ती के बाद भी काम करके अपने परिवार की आय वृद्धि में भागीदारी निभाना चाहते हैं। नलवाया ने बताया कि बुजुर्ग दुर्व्यवहार से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180 -1253 पर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में हेल्प एज इंडिया के रवि शंकर कुमावत, मुकेश कुमार और लता सांखला उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here