जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री मंदिर मे पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में विशाल कन्या बटुक पूजन महोत्सव आज मंदिर प्रांगण में होगा। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया विगत 3 दशकों से विशाल कन्या पूजन किया जा रहा है।
माता गीत गायत्री सिद्धिदात्री वैष्णो माता को पंचामृत अभिषेक दिव्य औषधियों से अभिषेक किया जाएगा । अभिषेक के पश्चात माता को नूतन चुनरी की पोशाक धारण करवाकर सुहाग की वस्तुएं अर्पित की जाएगी । माता की फूल बंगला झांकी सजा कर हलवे चने का भोग लगाया जाएगा । माता की महाआरती की जाएगी । प्रमुख संत महंतों के सानिध्य में कन्याओं बटुक को भोजन कराकर पूजन कर के उपहार, भेंट दी जाएगी ।