आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में झोली फैलाकर मांगेगे बीड़ी-सिगरेट -गुटखा छोड़ने की भीख

0
334
Panch Kundiya Gayatri Maha Yagya will be held for women empowerment in Govind Devji temple
Panch Kundiya Gayatri Maha Yagya will be held for women empowerment in Govind Devji temple

जयपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सहित छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों के सान्निध्य में पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ और व्यसन मुक्त जयपुर संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गायत्री परिवार के कार्यकर्ता झोली फैलाकर तम्बाकू उत्पादों का दान करने की याचना करेंगे। लोगों से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित अन्य नशीले उत्पाद की भीख मांगी जाएगी। बाद में यह सामग्री नष्ट कर दी जाएगी। लोगों को नशा मुक्त करने का यह अनूठा कार्यक्रम सुबह आठ से ग्यारह बजे तक होगा। सुबह धूप झांकी से राजभोग झांकी तक भीख मांगने का कार्यक्रम चलेगा।

पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ और व्यसन मुक्त जयपुर संकल्प समारोह के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा होंगे। ठाकुर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित आंदोलन के अंतर्गत होने वाले आयोजन की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सनातन बोर्ड संघर्ष समिति, राजस्थान प्रदेश नशाबंदी समिति, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी, मानव सेवा ट्रस्ट, राजस्थान जन मंच, श्री अरविंद सोसायटी सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। गायत्री परिवार के सभी प्रज्ञा केन्द्रों के परिजन आयोजन की व्यवस्था संभालेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री और गुरु सत्ता के पूजन के साथ होगी। इसके बाद पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ होगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली यज्ञ संपन्न कराएंगी। यज्ञ की पूर्णाहुति में सभी को नशा कर रहे लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प करवाया जाएगा। मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को भी लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प कराया जाएगा।

गोविंद देवजी मंदिर परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभी तरह के नशों से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और काउंसलर उपलब्ध रहेंगे। जरुरतमंदों को निशुल्क दवाएं दीं जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान संत-महंत और नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करे संगठनों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्ता को आठ सूत्री ज्ञापन भी सौंपेंगे। कार्यक्रम का समापन रैली से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here