जयपुर। इंडियन अस्थमा केयर सोसाइटी व अखिल विश्व गायत्री परिवार जयपुर, और राजस्थान प्रदेश नशाबंदी समिति भारत सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार सुबह बनीपार्क से नशा मुक्ति रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ बनीपार्क स्थित स्काउट गाइड कार्यालय से हुआ। रैली में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता और विभिन्न विद्यालयों के छात्र नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए रैली में शामिल हुए।
ये रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई शिव सर्कल,कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां सभी बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर जयपुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर धर्मवीर कटेवा ने बच्चों को जीवन में कभी भी नशा नहीं करने और कम से कम 10 लोगों को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। भारत माता की जय करुं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।