June 24, 2025, 7:07 am
spot_imgspot_img

आईआईईएमआर ने उत्साहपूर्वक मनाया इवेंट मैनेजर्स डे, नवाचार और सस्टेनेबिलिटी को दी प्राथमिकता

जयपुर। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनमजेंट (आईआईईएमआर) ने वैशाली नगर कैंपस में इवेंट मैनेजर्स डे को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर इवेंट इंडस्ट्री में कार्यरत पेशेवरों के अथक समर्पण, रचनात्मकता और नवाचार पर विस्तार से चर्चा की गई। यह आयोजन न केवल उनके योगदान की सराहना का प्रतीक था, बल्कि इंडस्ट्री में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा भी बना।

इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा, कार्यशालाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम की खास बात रही उभरते इवेंट प्रोफेशनल्स इवेंट प्रोफेशनल्स के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में सस्टेनेबिलिटी पर एक महत्वपूर्ण संदेश साझा करते हुए आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने कहा: “सस्टेनेबल इवेंट्स कोई ट्रेंड नहीं, एक जिम्मेदारी हैं। हर बार जब हम एक लाइट बंद करते हैं, प्लास्टिक से परहेज़ करते हैं, या स्थानीय विक्रेताओं को बढ़ावा देते हैं-हम एक हरित और बुद्धिमान उत्सव की ओर कदम बढ़ाते हैं।”

आईआईईएमआर ने यह स्पष्ट किया कि वह ऐसे इवेंट मैनेजर्स तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो न केवल रचनात्मक और व्यावसायिक दृष्टि से दक्ष हों, बल्कि पर्यावरण और सामाजिक ज़िम्मेदारियों को भी उतनी ही गंभीरता से समझें। संस्थान का लक्ष्य ऐसे पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है जो हर आयोजन में नवाचार के साथ-साथ टिकाऊपन को भी प्राथमिकता दें, ताकि भविष्य के इवेंट्स अधिक समावेशी, प्रभावशाली और पर्यावरण-संवेदनशील बन सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles