पीएम नरेंद्र मोदी के विजन वेड इन इंडिया को साकार करेगा डब्ल्यूवी कनेक्ट

0
333
WV Connect will realize PM Narendra Modi's vision 'Wed in India'
WV Connect will realize PM Narendra Modi's vision 'Wed in India'

जयपुर। गुलाबी नगर एशिया के सबसे बड़े वैडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट के तीसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन वेड इन इंडिया को आगे ले जाने के लिए तत्पर है। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनन्ता स्पा एण्ड रिसॉर्ट जयपुर में 4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन में देश-विदेश से वैडिंग सेक्टर से जुडे एक्सपर्ट्स सम्मिलित होंगे और भारत में वैवाहिक समारोहों में नई तकनीक की उपयोगिता पर चर्चा करेंगे। इस तीन दिवसीय वैडिंग समिट में कॉन्फ्रेंस के साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी और फैशन शो के आयोजन भी होंगे। जिसके चलते जयपुर में फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी हुई।

डब्ल्यूवी की डायरेक्टर नंदिनी विजय ने बताया कि डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 सिर्फ एक वैडिंग समिट ही नहीं है बल्कि यह वैडिंग सेक्टर में इनोवेशन, इम्पावरमेट और आपसी सहयोग का प्रतीक है। इस वर्ष की थीम, ‘‘गेट रॉयली टेक्ड‘‘ रखी गई है जो वैडिंग सेक्टर में सकारात्मक बदलाव लाने और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 का टेक एडिशन वैडिंग्स में टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री लीडर्स, इनोवेटर्स और ट्रेंडसेटर्स को एक साथ लाएगा।

इसमें एआई-संचालित सर्विसेज से लेकर वर्चुअल रियलिटी में वैडिंग एक्सपीरियंस के साथ ही उपस्थित लोग शादी के परिदृश्य में क्रांति लाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन का अनुभव करेंगे। हम टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए वैडिंग सेक्टर में अनूठे बदलाव देख रहे हैं, जिसके लिए डब्ल्यूवी कनेक्ट वैडिंग्स को अधिक जीवंत बनाने में प्रयोग की जा रही तकनीकों के बदलाव को मंच प्रदान करेगा। अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) द्वारा सारणीबद्ध डब्ल्यूवी अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण वैडिंग सेक्टर में उत्कृष्टता के शिखर के रूप में खड़ा होगा, जो उन दूरदर्शी लोगों का जश्न मनाएगा जिन्होंने शादियों को फिर से परिभाषित किया है। इसके अलावा 101 वैडिंग्स वर्कफोर्स का भी उत्सव होगा।

डब्ल्यूवी कनेक्ट के सीईओ एन. दक्षिणामूर्ति ने कहा कि यह आयोजन वेड इन इंडिया अभियान के लिए भारतीय शहरों को बढ़ावा देने में आधारशिला के रूप में खड़ा है, जिसमें इस सीजन में जयपुर केंद्र में है। हमारा लक्ष्य जयपुर के हैरिटेज और वास्तुषिल्प के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के साथ ही मेजबानी की अद्वितीय परम्पराओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करना है, जिससे गुलाबी नगर को एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में स्थापित किया जा सके।

डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 के माध्यम से वैडिंग सेक्टर के लीडर्स, इनोवेटर्स और टेक एक्सपर्ट्स को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘वेड इन इंडिया’ को साकार करने के लिए सब एकजुट होंगे और एक्सपर्ट पैनल और नेटवर्किंग के माध्यम से नव परिवर्तन की दिषा में आगे बढेंगे। इस 3 दिवसीय वैडिंग समिट में हन्ना कोनोली, आदित्य मोटवाने, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आनंद साई, आर्टुरो डी नोरिएगा, फ्रीहा अल्ताफ, जेहरा ओनी, सौरव जैन और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here