जयपुर के यश भराड़िया बने इंटरनेशनल मास्टर

0
323
Yash Bharadia of Jaipur became International Master
Yash Bharadia of Jaipur became International Master

जयपुर। चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान और राजस्थान शतरंज संघ ने यश भराड़िया को इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) बनने पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि बेलग्रेड, सर्बिया में आयोजित टूर्नामेंट में यश ने 9 राउंड में 7 अंक प्राप्त किए और 2549 के प्रदर्शन रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रह कर इंटरनेशनल मास्टर के पद को हासिल किया।

यह उपलब्धि उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा का संकेत है। यश भराड़िया राजस्थान से उभरते हुए सबसे युवा और प्रतिभाशाली इंटरनेशनल मास्टर्स में से एक हैं, और उन्होंने कम उम्र में असाधारण उपलब्धियों हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here