कुंडलपुर में हुआ जयपुर के यात्री दल का स्वागत

0
333
Yatri group from Jaipur welcomed in Kundalpur
Yatri group from Jaipur welcomed in Kundalpur

जयपुर। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा जयपुर से बड़े बाबा के दर्शनार्थ गये यात्री दल का शनिवार को स्वागत कर जनकपुरी जयपुर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला व संयुक्त मंत्री सुनील सेठी को सम्मान पत्र भेंट किया । दल में शामिल सुरेंद्र सेठी कमलेश पाटनी अलका सेठी पुष्पा बिलाला दीपा पाटनीं उर्मिला जैन आदि का तिलक तथा माला द्वारा कमेटी के अखिलेश जैन व अन्य ने अभिनंदन किया ।

यात्रा दल ने बड़े बाबा के दर्शन अभिषेक व पूजन कर पथरिया में विरागोदय क्षेत्र के दर्शन करे वहाँ गणाचार्य विराग सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बाद में बंधा में मुनि अभय सागर जी ससंघ के दर्शन लाभ प्राप्त किया ।इसके बाद सभी नैना गिरी क्षेत्र मैं जाकर पूजा अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here