योगाचार्य ढाकाराम 15 अप्रैल को करवाएंगे योग प्रोटोकॉल

0
274

जयपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत होने जा रहे आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -2024 के उल्टी गिनती कार्यक्रम छोटी काशी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रमों की श्रृंखला में 67 दिन शेष रहने पर योगाचार्य ढाकाराम योग प्रेमियों को योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन ,प्राणायाम एवं ध्यान करवाएंगे।

योग पीस संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रखी गई है , इसके तहत आयोजित होने जा रहे योगोत्सव में जयपुर की प्रथम नागरिक जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर भी जयपुर की जनता के साथ योग करते हुए सबको नियमित योग की प्रेरणा देगी। योगोत्सव के समन्वयक योगी अरविंद एवं योगिनी अलका ने बताया कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवम् योगापीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान एवम् इंडियन योगा एसोसिएशन, फिट योग संस्थान, जयपुर योगा लीग संस्कृति युवा संस्थान, एकम योगा, घूमो जयपुर प्रकल्प, पूनम फाउंडेशन, अर्हम, सनातन धर्म संस्थान के सहयोग से सोमवार 15 अप्रैल को प्रातः 6 बजे, पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर योग उत्सव का आयोजन किया जाएगा ।  इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के योगाचार्य एवं जयपुर के हजारों योग प्रेमी योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में सामूहिक योग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here