बेड पर जिंदा जला युवक:शॉट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण

0
277

जयपुर । एयरपोर्ट थाना इलाके में सिद्धार्थनगर रजत अपार्टमेंट में युवक बेड पर जिंदा ही जल गया ।बताया जा रहा है घटना के समय  छोटा भाई कोचिंग गया हुआ था।

एयरपोर्ट थाना इलाके में स्थित सिद्धार्थनगर में रजत अपार्टमेंट में एक फ्लैट में अचानक से शॉट सर्किट से आग लग गई,जिससे उसमे रहने वाले भवानी सिंह उम्र 27 साल के फ्लैट अचानक से आग लग गई। जिससे वो बेड पर ही सोता रहे गया। शॉट सर्किट से पूरे फ्लैट में आग फेल गई। जिससे पूरे घर का समान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है की भवानी आईटी कंपनी में काम करता था,मृतक का छोटा भाई बीएड की तैयारी कर रहा था और घटना के समय वो कोचिग गया हुआ था।

धुआं निकलता देख लोगो ने दी सूचना

घर का सामान जलने से जो धुआ निकला तो आसपास के  लोगो के उसे देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया।आग पर काबू पाने के बाद पुलिस जैसे ही फ्लैट में अंदर पहुंची तो पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। बेड पर भवानी का शव जला हुआ पड़ा था।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दा घर भिजवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here