जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में स्थित के गणपति प्लाजा की चौथी मंजिल से मंगलवार की दोपहर कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जो चौथी मंजिल पर स्थित शेखावाटी कॉम्प्लेक्स ऑफिस बॉय का काम करता था। यही पर बने हुए एक कमरे में रहता था। पुलिस ने मृतक की जेब से मोबाइल और कुछ अन्य सामान सीज किया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गौरव त्रिपाठी (26) के रूप में हुई है। जो मूलरूप से नया बाजार होली धड़ा जंगली चबूतरा अजमेर का रहने वाला है। वह काफी समय से शेखावाटी कॉम्पलेक्स में काम कर रहा था। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गौरव त्रिपाठी खाना खाने की बोलकर ऑफिस से बाहर निकला था। फिर अचानक बालकनी में आकर नीचे कूद गया। कूदते हुए उसे ऑफिस स्टाफ में से किसी ने नहीं देखा।
जमीन पर गिरने के बाद जब लोगों ने शोर किया तो तब शेखावाटी कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले लोगों को पता चला कि उसने आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दे दी है। परिवार के आने के बाद ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।




















