10वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान

0
108
death
death

कूदने से पहले युवक ने देखी गिरने वाली जगह परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला करवाया दर्ज

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक युवक ने 10 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक इसी भवन की 10 मंजिल पर रहता था। मृतक के परिजनों ने कुछ परिचितों पर परेशान करने का आरोप लगाकर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज करवाया है।थानाधिकारी मदन लाल ने बताया शुक्रवार शाम को करीब साढे 6 बजे पुलिस कंट्रोल से एक युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम आमोर अपार्टमेंट पहुंची। यहां मृतक की पहचान चंद्रभान जाट (28) निवासी हिंडौन के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। इसके बाद शव को एमजीएच अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। शनिवार दोपहर परिवार की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक चंद्रभान जाट के परिवार की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है। इसमें चंद्रभान के दो परिचितों पर आरोप लगाया गया है कि वह उसे पिछले कुछ माह से परेशान कर रहे थे। इस कारण चंद्रभान ने सुसाइड किया है। पुलिस ने परिवार से मिली रिपोर्ट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में पता चला कि सुसाइड से 10 मिनट पहले मृतक चंद्रभान उस जगह पर आया था। जहां उसे सुसाइड के बाद गिरना था। कुछ देर उस जगह पर रुका। फिर लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर गया। यहां पर 10 वीं मंजिल पर फ्लैट था। ऊपर पहुंचने के बाद 1 मिनट में चंद्रभान बिल्डिंग से कूद गया। उसी जगह पर आ गिरा, जिसे वह कुछ देर पहले देखने के लिए आया था।चंद्रभान के गिरते ही लोगों की निकली चीखे चंद्रभान 29 तारीख को शाम करीब 6.10 बजे के लगभग बिल्डिंग से कूदा। जैसे ही कुदा जोर की आवाज आई। तेज आवाज आने पर शोर के कारण लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर सिर के कई टुकड़े इधर उधर फैल गए। इसे देख लोगों की चीख निकल गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here