युवा रोजगार मेला आज से शुरू: हजारों युवाओं को मिलेगा एंट्री लेवल नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

0
512
Youth employment fair starts today
Youth employment fair starts today

जयपुर/सीकर। वेदांता फाउंडेशन देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए युवा रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है। यह 5 दिवसीय जॉब फेयर 27 मई से 31 मई तक चलेगा और जयपुर एवं रींगस के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले का उद्देश्य न केवल युवाओं को नौकरियों से जोड़ना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और राष्ट्र के आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश स्तर (एंट्री लेवल) की नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टेलीपरफॉर्मेंस, द मुथूट ग्रुप, ट्रेंट लिमिटेड, वाउ मोमो, जूडियो, और मैरियट सहित कई नामी एवं प्रतिष्ठित कंपनियां इस जॉब फेयर में भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। वेदांता फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने सपनों की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here