सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदेश भर के युवा उमड़े जयपुर में

0
336
Youth from across the state gathered in Jaipur under the leadership of MP Hanuman Beniwal

जयपुर। रविवार को राजधानी जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई युवा आक्रोश महारैली में प्रदेश भर के युवा उमड़े। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करने व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर में आयोजित इस रैली में सत्ता के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेश भर से लोग अपने – अपने साधनों से बेनीवाल के आह्वान पर इस रैली में आए और सरकार को संदेश दिया कि नीतिगत मुद्दों पर जनता किसी भी सरकार को झुका सकती है ।

सभा में पहुंचने पर पार्टी के सदस्यों ने बेनीवाल का स्वागत किया। उन्होंने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग दोहराते हुए कहा कि अब तक 53 पुलिस उप निरीक्षकों सहित 100 लोगों की गिरफ्तारी होने के बावजूद भजनलाल सरकार की खामोशी सरकार पर बड़ा सवाल है। वहीं जांच एजेंसी एसओजी द्वारा धांधली की पुष्टि होने व मंत्रियों की उप समिति के साथ एएजी और पुलिस मुख्यालय द्वारा भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश करने के बावजूद मामले को लटकाकर रखने से यह स्पष्ट हो गया कि सरकार इस भर्ती घोटाले में संलिप्त मंत्रियों और अफसरों को बचाने का प्रयास कर रही है ।

उन्होंने सवाल सरकार की नीतियों पर कई सवाल उठाए और कहा कि वह यहां किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं खड़े है, मैं उस माँ की ओर से बोल रहा हूँ, जो खेत बेचकर बेटे को पढ़ा रही है,मैं उस नौजवान की ओर से बोल रहा हूँ, जो भूखे पेट कोचिंग में बैठता है, फिर भी हार नहीं मानता,सरकार को भ्रम नहीं होना चाहिए कि हनुमान बेनीवाल अकेला है ,मेरे साथ राजस्थान का नौजवान खड़ा है।मेरे साथ वो किसान खड़ा है, वो बेरोज़गार, वो शिक्षक, वोछात्र खड़ा है जो अपने हक के लिए अब चुप नहीं बैठेगा। आरपीएससी की कार्यप्रणाली और संरचना पर सवाल: सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आयोग को भंग कर पूर्ण पुनर्गठन किया जाए जिसमें सभी सदस्य सेवारत, योग्य और ईमानदार अधिकारी हो ,अपने संबोधन में सांसद ने नॉर्मलाइजेशन प्रणाली समाप्त करने,रिक्त पदों की सूची जारी करके भर्ती कैलेंडर निकालने की भी बात रखी,अपने संबोधन में उन्होंने सेना में अग्निवीर भर्ती करने की योजना का फिर से विरोध किया और कहा हाल ही में बीकानेर जिले में हुई पीएम मोदी की रैली में यह झलक गया कि मोदी की लोकप्रियता अब कम हो गई,पूरी सरकारी मशीनरी और मंत्रियों की ताकत भी वो भीड़ नहीं ला सकी जो आज यहां उमड़ी है।

ओएमआर बदलने की नई तकनीक लाए भजनलाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा पूर्ववती सरकार में दर्जनों भर्तियों के पेपर लीक हुए और भजनलाल सरकार ने तो ओएमआर बदलने की तकनीक ले आई। ताकि भ्रष्टाचार से सीधे ओएमआर बदल दो,उन्होंने भाजपा को सांपनाथ तो कांग्रेस को नागनाथ भी कहा।

सरकार का आश्वासन

जन दबाव और रैली की विशालता को देखते हुए,सरकार की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और संभागीय आयुक्त पूनम ने रैली स्थल पर पहुंचकर मंच पर सांसद बेनीवाल के साथ अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सांसद के साथ ही हुई वार्ता के बाद दोनों अधिकारियों ने मंच से कहा कि सरकार आपके मुद्दों को गंभीरता से ले रही है और सभी मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा ।ताकि आपकी मंशा के अनुरूप सकारात्मक कार्यवाही हो सके।

शांतिपूर्ण संघर्ष के साथ चेतावनी

हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट कहा कि “हम कानून-व्यवस्था नहीं बिगाड़ना चाहते, लेकिन हम पीछे हटने वाले भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मन तो कर रहा है कि अभी सीएम भजनलाल के घर चलें लेकिन वो आप लोगो के डर से पहले ही दिल्ली चले गए और सरकार के सारे मंत्री जयपुर छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अब भी नहीं सुना, तो आंदोलन पूरे राज्य में फैलाया जाएगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक दो दिन में पुलिस कमिश्नर के साथ वह स्वयं और कुछ लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्यपाल से औपचारिक रूप से मुलाकात करेगा और आरपीएससी पुनर्गठन समेत अन्य मांगों पर विस्तृत बात रखेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here