लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या

0
255

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के आंधी थाना इलाके में रविवार देर रात को बकरों का धंधा करने वालों में लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकू से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। चाकूबाजी में घायल युवक अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस हत्यारे आरोपी की तलाश कर रहीं है।

एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि मुकेश असवाल (40) की हत्या हुई है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित रामअवतार और मुकेश असवाल दोनों बकरे खरीदने बेचने का काम करते है। दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था और आरोपित रामवतार अपने बकाया छह हजार रुपए मुकेश में मांग रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी चाकूबाजी में बदल गई और झगड़ा बढ़ने पर आरोपी रामवतार ने चाकू निकालकर मुकेश पर हमला किया। मुकेश चाकूओं के हमले से वहीं गिर पड़ा। इसके बाद परिजन व अन्य लोग घायल मुकेश को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालात में मुकेश को जयपुर रैफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोपी रामवतार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद रविवार देर रात को मुकेश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। अब पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ कर हत्या के आरोपी रामवतार की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here