कोटपा एक्ट के तहत 110 पैकेट विदेशी सिगरेटों को किया सीज़

0
185
110 packets of foreign cigarettes were seized under the COTPA Act
110 packets of foreign cigarettes were seized under the COTPA Act

जयपुर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देशों की पालना में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं एनटीसीपी सेल द्वारा राजापार्क स्थित विदेशी सिगरेट व्यापारी के यहां से कोटपा एक्ट की धारा 7 के तहत सीजर कार्रवाई करते हुए विदेशी सिगरेटों के 110 पैकेट को किया गया।

सीज़ साथ ही कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश चेजारा, विनोद शर्मा एवं एनटीसीपी सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here