जयपुर। आगरा रोड पर बैनाड़ मोड़ के पास दो बाइक्स आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक फैक्ट्री चौकीदार की मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे बैनाड़ मोड़ पर दो बाइक्स टकरा गई। हादसे में बैनाडा निवासी 52 वर्षीय शंकर लाल शर्मा पुत्र गुल्लाराम और दूसरी बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शंकर लाल की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।