जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपित को पकडा है और साथ ही गांजा ब्रिकी राशि 13 हजार 500 रुपये भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी हाकिम सिंह सांसी निवासी दूनी जिला टोंक हाल रीको एरिया बगरू को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि के साढ़े 13 हजार रुपये बरामद किए गए है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ करने में जुटी है।
स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर को पकडा
वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को पकडा और उसके पास से 6.42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर सुनीता सांसी निवासी नागौर हाल जवाहर नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 6.42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
दुपहिया वाहन चुराने वाला चढा पुलिस के हत्थे
जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सतीश भारद्वाज ने दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर ओमप्रकाश मीणा निवासी जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो चुराए गए दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।