15 लाख लूट का मामला: पुलिस ने हिरासत में लेकर 20 लोगों से पूछताछ, नहीं मिला अभी तक क्लू

0
259

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में बुधवार को ट्रेडिंग कार्यालय में घुसकर दो बदमाशों द्वारा हथियारों के दम पर 15 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस पिछले दो दिन में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस को लुटेरों का कोई क्लू नहीं मिला।

एसीपी अशोक नगर बालाराम जाट ने बताया कि लूट के मामले में बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में संदिग्ध कई लोगों से लगातार पूछताछ जारी है। मामले में शहरभर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

गौरतलब है कि युधिष्ठिर मार्ग पर डीयर पार्क के सामने स्थित केसरी भवन बिल्डिंग में घुसकर बदमाशों ने दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपए लूट लिए। यह कार्यालय इसी बिल्डिंग के मालिक डॉक्टर केसी चौधरी का है। जो कलेक्शन के लिए बनाया गया है। दरअसल, इस बिल्डिंग में 10 से ज्यादा ऑफिस चलते हैं।

दोनों बदमाशों ने केसी चौधरी के ऑफिस में मौजूद दो महिलाओं को पिस्टल दिखाई। डरा धमका कर बदमाशों ने दराज में रखी हुई लॉकर की चाबी निकाली। लॉकर में रखे हुए 15 लाख रुपए लूट कर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने ऑफिस के मालिक को जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here