चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सजा श्याम बाबा का दरबार

0
310
Shyam Baba's court decorated in Miracleshwar Mahadev Temple
Shyam Baba's court decorated in Miracleshwar Mahadev Temple

जयपुर। घर-घर श्याम बाबा की ज्योत जलाने और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने की भावना के साथ झोटवाड़ा रोड के चमत्कारेश्वर मंदिर में भक्त शिरोमणि पं. गोकुल चन्द मिश्र की प्रेरणा से श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप की ओर से श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। रामगंज बाजार के कांवटियो का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा और पं. घनश्याम शर्मा के सान्निध्य में श्याम बाबा का दरबार सजाकर मनमोहक श्रृंगार किया गया।

विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। श्री कृष्ण श्याम सखा ग्रुप की अध्यक्ष शालू मिश्रा ने बताया कि तनु शर्मा, कमल टिंकर, मनीष अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, राजकुमारी खाटूवाली, तारा अग्रवाल, राधा माहेश्वरी, ललता चालीसा, रानू अग्रवाल, संध्या अग्रवाल एवं अन्य ने श्याम बाबा के समक्ष भावभरे भजनों की प्रस्तुतियां दीं। आयोजक नरेश कुमार और मधु अग्रवाल ने भजनों के बीच पुष्प और इत्र वर्षा की। इस मौके पर फूलों की होली भी खेली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here