जयपुर। पानीपेच की टीम-39 जहां चाह वहां राह जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को नेहरू नगर में सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि राम दरबार सजाकर महाआरती की गई। इसके बाद सभी ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ कर सभी के कल्याण की कामना की।
टीम 39 के महासचिव विष्णु बियानी, अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद जांगिड़, पार्षद सुभाष व्यास, तोलाराम गट्टानी, मोहनलाल अग्रवाल, राजू यादव, लाल सैन, राम प्रकाश शर्मा, नीरज सैन, पं. विमलेश शर्मा, दिनेश कुमावत, लोकेश बागड़ा, अतुल अग्रवाल, हरीश, मीडिया प्रभारी मनीष केडिया सहित टीम 39 के कार्यकर्ता और कॉलोनीवासी उपस्थित थे।