प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज

0
320

जयपुर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार सुबह ग्यारह भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रदेश संयोजक प्रभुलाल सैनी ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री और ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्यशाला में मौजूद रहेंगे। कार्यशाला को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और मथुरा विधायक एवं प्रदेश प्रवासी प्रभारी श्रीकांत शर्मा संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रदेश संयोजक प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 अलग-अलग ट्रेड बनाकर पारंपरिक कारीगरों एंव शिल्पकारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चिन्हित किया गया है। सभी हाथ के दस्तकार और शिल्पकला से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है इन्हे कल कार्यशाला के दौरान योजना के लाभार्थी बनने हेतु पंजीकरण, योजना के व्यवसायिक लाभ बताए जाएंगे और प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here