जरूरतमंदों एवं विकलांगों को किया गर्म कंबल वितरण

0
430

जयपुर। सेवा ही कर्म है इसी उद्देश्य को लेकर भारतीय संस्कृति संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में गरीब एवं जरूरतमंद विकलांगों और सड़क किनारे फुटपाथ पर खुले में सो रहे बेसहारा लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर पहुंचे राजेश शर्मा , विष्णु शर्मा और टीम ने सहयोग किया।

ट्रस्ट की संचालिका सीमा शर्मा ने बताया की संस्थान गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाती रहती है। इसके साथ ही बेसहारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन कार्य भी कर रही है। संस्थान की ओर से कई वर्षों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के शिक्षण सामग्री की उपलब्ध कराती है जिसमें कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल एवं उनकी शिक्षा संबंधी अन्य सभी जरूरत को पूरा किया जाता है, वहीं महिलाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here