जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने और गहने खरीदने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने पीड़ित का एटीएम में ट्रांजैक्शन के दौरान कार्ड बदल लिया। इसके बाद कार्ड से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। फिर ज्वेलरी शॉप से दो सोने की अंगूठी भी खरीद ली। पुलिस खरीदारी का मैसेज आते ही मौके पर पहुंची। पीड़ित को कार्ड बदलने का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पीड़ित गजानंद ने मामला दर्ज करवाया है कि वह केलग्री हॉस्पिटल के पास एसबीआई की मशीन में पैसे जमा करवा रहा था। पैसे मशीन में अटक गया। इस दौरान उसके पीछे वाले व्यक्ति ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर खुद का पुराना एसबीआई का कार्ड दे दिया। एटीएम से निकल जाने के बाद उसके खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए गए। इसका पेमेंट भी आरोपी ने एटीएम कार्ड से ही दिया। इसके बाद आरोपी एटीएम कार्ड को लेकर जोहरी बाजार गया।
यहां आरोपी ने दो अलग-अलग दुकानों से दो गोल्ड की अंगूठी खरीदी। एटीएम ठगी का मामला दर्ज होने पर एक पुलिस टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस पर पता चला की झालाना स्थित पेट्रोल पंप के पास एटीएम से चार बार में चालीस हजार रुपए निकाले गए। इस दौरान सूचना मिली की जोहरी बाजार में दुकान ओम ज्वेलर्स के पास 24 हजार रुपए की अंगूठी का पेमेंट हुआ है।
जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया। तब तक बदमाश वहां से भी निकल गया। पुलिस को मौके से आरोपी की फोटो और सीसीटीवी फुटेज मिल गए। कुछ देर में पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी ने दूसरी दुकान गुलाबचंद मोहन लाल से 38 हजार 500 रुपए की अंगूठी खरीदी। इस पर टीम फिर मौके पर पहुंची,लेकिन बदमाश निकल चुका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।